Date : 25 Aug 2025
Session : 2025-2026
Description :
New Beersheba Public School Police Line , Pithoragarh के बच्चों ने अद्भुत प्रतिभा का परिचय देते हुए, सामाजिक विज्ञान की अध्यापिका श्रीमती निशि अग्रवाल के मार्गदर्शन में, असहयोग आंदोलन पर एक शानदार नाटिका पेश की! इस छोटी-सी प्रस्तुति में बच्चों ने जिस तरह से महात्मा गांधी, जलियांवाला बाग हत्याकांड और स्वदेशी आंदोलन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाया, वह काबिले तारीफ़ था। उनके अभिनय ने दर्शकों को 1920-22 के उस ऐतिहासिक दौर में पहुँचा दिया, जब पूरा भारत एकजुट होकर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ खड़ा हुआ था। यह सिर्फ एक नाटिका नहीं थी, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम की एक शक्तिशाली और प्रेरणादायक झलक थी। इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों को न केवल इतिहास से जोड़ती हैं, बल्कि उनमें देशभक्ति और सामाजिक चेतना की भावना भी जगाती हैं। नाटिका के माध्यम से यह समझाने का प्रयास भी किया है कि शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह रचनात्मकता और ऐतिहासिक समझ को विकसित करने का एक माध्यम भी है।