Date : 25 Jul 2025
Session : 2025-2026

Description :

New Beersheba Sr.Sec. School Police Line , Pithoragarh में 25 जुलाई एवं 26 जुलाई 2025 को एक शानदार विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में स्कूल के होनहार छात्रों ने अपनी बेहतरीन वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए कई आकर्षक और ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्होंने सभी आगंतुकों एवं अभिभावकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। ​प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों की खूब सराहना हुई। इनमें पर्यावरण संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण मॉडल शामिल थे, जैसे जल संरक्षण, सौर ऊर्जा का प्रभावी उपयोग, और अपशिष्ट प्रबंधन के अभिनव तरीके। प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी छात्रों ने अपनी छाप छोड़ी, जिसमें रोबोटिक्स के सरल मॉडल, स्मार्ट होम सिस्टम, और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर आधारित प्रोटोटाइप प्रमुख थे। इसके अलावा, विज्ञान के मूलभूत सिद्धांतों को सरल और स्पष्ट रूप से समझाने वाले मॉडल भी थे, जैसे ज्वालामुखी का फटना, मानव शरीर की जटिल कार्यप्रणाली, और ग्रहों की गति को दर्शाते मॉडल। छात्रों ने न केवल अपने मॉडलों को बखूबी प्रदर्शित किया, बल्कि उनके पीछे के वैज्ञानिक सिद्धांतों को भी आत्मविश्वास के साथ समझाया, जो उनकी गहरी समझ और प्रस्तुति कौशल को दर्शाता है। ​छात्रों के इन वैज्ञानिक प्रयासों का मूल्यांकन करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए, राजकीय पीजी कॉलेज बलुवाकोट के पूर्व प्रधानाचार्य, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. आर एस अधिकारी ने मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई। सह-निर्णायक के रूप में विद्यालय के भौतिक विज्ञान के अध्यापक दिनेश कापड़ी मौजूद रहे। डॉ. अधिकारी के व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता ने प्रदर्शनी में एक महत्वपूर्ण आयाम जोड़ा। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की जमकर सराहना की और उन्हें भविष्य में वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार के लिए प्रेरित किया। अंत में सर्वश्रेष्ठ मॉडल देने वाले छात्र छात्राओं क़ो मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ​यह विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों में वैज्ञानिक सोच, अन्वेषण की भावना, नवाचार और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देने में पूरी तरह सफल रही। इसने छात्रों को व्यावहारिक रूप से सीखने और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया। विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री ममता मेहता ने समस्त आयोजक़ो और विज्ञान के सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।