Date : 15 Aug 2025
Session : 2025-2026

Description :

पिथौरागढ़ के ताइक्वांडो सितारों ने किया कमाल! 🥋🏅 ​79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर श्री सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में New Beersheba Public School Police Line, Pithoragarh के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया! ​लगभग 300 प्रतिभागियों के बीच हमारे छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और अनेक पदक जीतकर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट भुवन भाकुनी प्रधानाचार्या ममता मेहता एवं समस्त विद्यालय परिवार सभी पदक विजेताओं क़ो बधाइयाँ एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। पदक विजेताओं का विवरण: ​स्वर्ण पदक विजेता: ​प्रियांशु सिंह रावत (अंडर 45 किग्रा) ​मयंक कुमार (अंडर 57 किग्रा) ​रितेश कुमार (अंडर 65 किग्रा) ​सोहन डूबल (अंडर 70 किग्रा) ​रजत पदक विजेता: ​रक्षित पांडे (अंडर 41 किग्रा) ​लक्ष्य (अंडर 53 किग्रा) ​नैतिक कुमार (अंडर 49 किग्रा) ​सुमित चंद (अंडर 59 किग्रा) ​अभय लूंठी (ओपन भार वर्ग) ​कांस्य पदक विजेता: ​मिताली पाल (अंडर 22 किग्रा) ​इन सभी विजेता खिलाड़ियों और उनके कोच को विद्यालय परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई आपका समर्पण और कड़ी मेहनत प्रेरणादायक है।