Date : 30 Aug 2025
Session : 2025-2026

Description :

🪴 #कलश #यात्रा 🪴 कल दिनांक 30/8/25 को #श्री #रामलीला #प्रबंधकारिणी #समिति #पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित देवभूमि के प्रसिद्ध लोकपर्व,सोर की संस्कृति के प्रमुख उत्सव "आठूं सातू मेला-2025" का #शुभारंभ पिथौरागढ़ की मातृशक्ति को समर्पित महापौर #मेयर श्रीमती #कल्पना #देवलाल मैम साथ ही रामलीला प्रबंधकारिणी अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र महारा जी,उपाध्यक्ष श्री शिवराज अधिकारी जी,पार्षद श्री नीरज जोशी जी,श्री नवीन भट्ट जी,श्रीमती रेखा जोशी जी,श्री प्रकाश जोशी जी,श्री जनार्दन उप्रेती जी कैप्टन दीवान सिंह जी सहित कई गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया इस सुअवसर पर हमारे विद्यालय #न्यू #बियरशिबा #पब्लिक #स्कूल पिथौरागढ़ की कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं को भी भगवान शिव और माता पार्वती के आशीर्वाद स्वरूप कलश यात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।