Date : 03 Oct 2025
Session : 2025-2026

Description :

New Beersheba Public School Police Line , Pithoragarh के पूर्व छात्र एवं पिथौरागढ़ जनपद के प्रतिभाशाली युवा तबला वादक अभिषेक जोशी ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट तबला वादन से जिले का मान बढ़ाया है। स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (SVFAC) कोलकाता एवं भारत सरकार के MSME मंत्रालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तबला वादन प्रतियोगिता में अभिषेक ने 5th रैंक प्राप्त की । इस प्रतियोगिता में भारत सहित विभिन्न देश जैसे यूएसए , यूएई , सिंगापूर आदि कई देशों के 650 से अधिक तबला वादकों ने भाग लिया, जिनमें से चुनिंदा 10 कलाकारों को रैंक प्रदान की गई। इनमें अभिषेक की 5th रैंक आना जिले और उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। अभिषेक ने तबला वादन की प्रारंभिक शिक्षा अपने गुरु श्री संदीप पांडे जी से प्राप्त की और वर्तमान में अजराड़ा घराने के प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद परवेज़ हुसैन जी से प्रशिक्षण ले रहे हैं। संगीत साधना के साथ-साथ अभिषेक वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से तबला विषय से स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। राष्ट्रीय मंचों पर कई बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके अभिषेक ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय वे अपने गुरुजनों और परिवार को देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम और भी ऊँचाई तक पहुँचाना है। अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अभिषेक का चयन न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। अभिषेक की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक एडवोकेट भुवन भाकुनी दोनों शाखाओं की प्रधानाचार्या सुश्री ममता मेहता एवं श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट एवं समस्त विद्यालय परिवार ने शुभकामनायें दी एवं उनके भविष्य की कामना की।