Date : 07 Oct 2025
Session : 2025-2026

Description :

आप सभी सम्मानित अभिभावकों और मित्रों को #न्यू #बियरशिबा #पब्लिक #स्कूल #पिथौरागढ़ की ओर से महान युग परिवर्तक संत व आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 💐 💐 मित्रों बाल्मीकि जयंती कोई सामान्य सांस्कृतिक उत्सव नहीं है, यह आत्मचिंतन, आत्मशुद्धि और आत्मोन्नति का पर्व है। महर्षि वाल्मीकि ने न केवल एक महाकाव्य की रचना की, बल्कि अपने जीवन से ही यह सिद्ध कर दिया कि मनुष्य की असली पहचान उसके विचारों और कर्मों में निहित है, न कि उसके जन्म अथवा जाति में। उनका जीवन हमें यह प्रेरणा देने के लिए पर्याप्त है कि यदि हम साहस के साथ सही मार्ग का चयन करें, तो न केवल अपने जीवन को सफल बना सकते हैं, बल्कि समाज और विश्व को एक ऐसी अमूल्य धरोहर दे सकते हैं जो युगों-युगों तक मानवता का मार्गदर्शन करती रहे। पूरा विद्यालय परिवार महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर उनके चरणो पर कोटि कोटि नमन करता है।🌺🌺🙏🏻🙏🏻