Date : 23 Dec 2025
Session : 2025-2026
Description :
कैप्टन गौतम उप्रेती ने पुनः एक बार फिर से हमारे विद्यालय New Beersheba Public School Police Line , Pithoragarh का नाम रोशन किया! 🎖️ "सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।" हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष और गौरव हो रहा है कि हमारे विद्यालय के पूर्व छात्र गौतम उप्रेती को भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया है। प्रारंभ से ही मेधावी रहे गौतम ने अपनी कड़ी मेहनत और अटूट संकल्प से NDA (National Defence Academy) की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने 72 बंगाल रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट के रूप में अपनी विशिष्ट सेवाएं दीं और अब उसी रेजिमेंट में कैप्टन बनकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट भुवन भाकुनी जी प्रधानाचार्या (दोनों शाखाएं) सुश्री ममता मेहता एवं श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट तथा समस्त विद्यालय परिवार ने गौतम को हार्दिक बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। कैप्टन गौतम उप्रेती की यह कामयाबी हमारे विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा है। यह साबित करता है कि अनुशासन, मेहनत और लगन से किसी भी ऊँचाई को छुआ जा सकता है। हमें आप पर गर्व है, कैप्टन गौतम!
